''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका

        

जन्म कुण्डली



विवाह समाज द्वारा स्थापित एक प्राचीनतम परम्परा है जिसका उद्देश्य काम -संबंधों को मर्यादित करके सृष्टि की रचना में सहयोग देना है । सभी पुराणों,शास्त्रों एवं धर्म ग्रंथों में पितरों के ऋण से मुक्त होने के लिए तथा वंश परम्परा की वृद्धि के लिए विवाह की अनिवार्यता पर बल दिया गया है ।


जन्म कुंडली से विवाह सुख का विचार:
-ज्योतिषाचार्य पं.विनोद चौबे, भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
विवाह कब होगा ? विवाह होगा या नहीं ? जीवन -साथी कैसा होगा ? गृहस्थ जीवन कैसा रहेगा ? प्रेम विवाह होगा या पारम्परिक रीति रिवाजों के अनुसार - इत्यादि प्रश्नों का उत्तर हम अपनी जन्म कुंडली से प्राप्त कर सकते हैं । सभी प्राचीन फलित ज्योतिष के ग्रन्थ इस तथ्य पर सहमत हैं की जन्म कुंडली के सप्तम भाव से विवाह एवम गृहस्थ सुख का विचार करना चाहिए।  लग्न एवम चन्द्र में जो बलवान हो उससे सप्तम भाव ग्रहण करना चाहिए।
पति /पत्नी के गुण ,स्वभाव व रूप का ज्ञान:
सप्तम भाव में जैसा ग्रह स्थित होगा उसके कारक्तव व गुण -स्वभाव के अनुसार ही पति/पत्नी का गुण -रूप व स्वभाव होगा । सप्तम भाव में एक से अधिक ग्रह हों तो उनमे बली ग्रह का प्रभाव होगा।  सप्तम भाव ग्रह रहित हो तो सप्तमेश या शुक्र के नवांश पति के अनुसार पति /पत्नी का स्वभाव आदि कहना चाहिए।
योग कारक ग्रह से पति /पत्नीगुण स्वभाव का ज्ञान
सूर्य:- पित्त प्रकृति ,अल्प केश ,नेत्रों में लालिमाचतुरस्र आकृति, गंभीर, उध्र्व दृष्टि, उच्चाभिलाषी,तेजस्वी,साहसी,स्पष्ट वक्ता,अंध विश्वास से रहित,वाणी तथा चाल में गर्वीलापन,लाल रंग प्रिय, स्वतंत्रता प्रिय तथा अधिक चर्बी से रहित पुष्ट शरीर।
चन्द्र :- वात एवम् कफ प्रकृति,सुंदर नेत्र,कोमल शरीर,मृदु स्वभाव,चेहरे भरा हुआ व गोलाई लिए,नाक छोटी,संवेदनशील,चंचल,गीत -संगीत -कविता में रूचि,सोंदर्य प्रियता,शरीर में कुछ स्थूलता ,भावुकता ,कल्पना शीलता,स्वप्न दर्शिता,कभी-कभी निराशा का प्रभाव,नमकीन पदार्थों में रूचि,श्वेत रंग है।
मंगल :- पित प्रकृति, नेत्रों में लालिमा, क्रोध एवं आतुरता,गर्व से युक्त वाणी,ठोडी बड़ी एवम चौरस ,होंठ कुछ मोटे, हठी स्वभाव, वाणी में मिठास का अभाव ,लाल रंग अच्छा लगे, उन्नत मांसपेशिया, स्थूलता रहित,चेहरा लंबा एवं तर्कशील होता है।
बुध :- सम प्रकृति, मुख चौडा, शरीर भारी, ठोडी ऊपर को उठी हुई, उन्नत ललाट, व्यवहारिक, संचय की प्रवृत्ति, बहुभोजी, सतर्क, हरे पदार्थ प्रिय, गणित एवम वाणिज्य में रूचि, सांवला रंग, शरीर में नसें दिखाई दें, हास्य प्रिय, तिरछी नजर से देखे, ग्रामचारी होता है।
गुरु :- कफ प्रकृति, केश व नेत्रों का रंग भूरा, लंबा कद मिष्ठान प्रिय, शरीर भारी , गाल पुष्ट उठी हुई नाक धर्मं मैं रुचि ,वाणी में गंभीरता , उदार, स्वाभिमानी, अनुशासन प्रिय, उन्नत मस्तक,पढऩे लिखने मैं रुचि, श्रेष्ठमति,पीला रंग अच्छा लगे,स्वर्ण के समान गौर वर्ण, चर्बी की अधिकता
शुक्र :- वात एवम कफ प्रकृति, श्याम वर्ण ,रंग -बिरंगे वस्त्र धारण करने में रूचि ,केश काले एवम लहरदार ,खट्टे पदार्थों में रूचि ,सुंदर ,सुखाभिलाशी ,मधुर भाषण ,लंबे हाथ ,सुगंध प्रिय
शनि :- वात प्रकृति ,काला रंग ,लंबा कद ,अधो दृष्टि ,शुष्क त्वचा एवम केश ,अल्प भाषी ,धीमी चाल ,मोटे दांत ,दुबला शरीर ,शरीर में नसें दिखाई दें ,असुंदर ,वाणी में कठोरता ,नेत्रों में पीलापन ,कंजूस बहुत से विद्वान् जन्म लग्न के नवांशेश से भी पति /पत्नी की प्रकृति की कल्पना करते हैं।
विवाह स्थान का निर्णय:-
सप्तम भाव में चर राशि: ,नवांश हो तो विवाह सम्बन्ध जनम स्थान से दूर ,स्थिर राशि: ,नवांश हो तो निकट तथा द्वि स्वभाव राशि:-नवांश हो तो मध्यम दूरी पर तय होता है। सप्तम भाव में जो ग्रह स्थित होते हैं उनमे बली ग्रह की दिशा में विवाह होता है। सप्तम भाव में कोई ग्रह न हो तो जो बली ग्रह भाव को देखता है उसकी दिशा में विवाह होता है। कोई ग्रह भी न देख रहा हो तो सप्तम भाव में स्थित राशि या नवांश राशि की दिशा में विवाह सम्भव होता है। सप्तमेश की अधिष्ठित राशि, नवांश की दिशा भी विचारणीय होती है।
सूर्य की दिशा पूर्व,चन्द्र की वायव्य, मंगल की दक्षिण, बुध की उत्तर,गुरु की ईशान ,शुक्र की आग्नेय ,शनि की पश्चिम तथा राहू की नैऋतव दिशा होती है। मेष ,सिंह ,धनु राशिओं की पूर्व दिशा ,वृष -कन्या - मकर की दक्षिण दिशा ,मिथुन - तुला - कुम्भ की पश्चिम दिशा तथा कर्क -वृश्चिक -मीन की उत्तर दिशा होती है।
गृहस्थ जीवन कैसा होगा।
सप्तमेश ,सप्तम भाव ,कारक शुक्र तीनों शुभ युक्त ,शुभ दृष्ट ,शुभ राशि: से युक्त हो कर बलवान हों ,सप्तमेश व शुक्र लग्न से केन्द्र -त्रिकोण या लाभ में स्थित हों तो गृहस्थ जीवन पूर्ण रूप से सुखमय होता है। लग्न का नवांशेश जन्म कुंडली में बलवान व शुभ स्थान पर हो तो गृहस्थ जीवन आनंद से व्यतीत होता है। लग्नेश एवम सप्तमेश की मैत्री हो व दोनों एक दूसरे से शुभ स्थान पर हों तो दांपत्य जीवन में कोई बाधा नहीं आती। लग्नेश एवम सप्तमेश का जन्म कुंडली के शुभ भावों में युति या दृष्टि सम्बन्ध हो अथवा दोनों एक - दूसरे के नवांश में हों तो पति -पत्नी का परस्पर प्रगाढ़ प्रेम होता है।
सप्तम भाव में पाप ग्रह हों ,सप्तमेश एवम शुक्र नीच व शत्रु राशि:-नवांश में ,निर्बल ,पाप युक्त व दृष्ट ,6,8,12वें भाव में स्थित हों तो विवाह में विलंब ,बाधा एवम गृहस्थ जीवन में कष्ट रहता है। लग्नेश एवम सप्तमेश एक दूसरे से 6,8,12 वें स्थान पर हों तथा परस्पर शत्रु हों तो गृहस्थ जीवन सुखी नहीं रहता 7 6,8,12, वें भावों के स्वामी निर्बल हो कर सप्तम भाव में स्थित हों तो वैवाहिक सुख में बाधा करतें हैं। सप्तम भाव से पहले एवम आगे के भाव में पाप ग्रह स्थित हों तो गृहस्थ जीवन में परेशानियाँ रहती हैं।
विवाह कब होगा :
सप्तम भाव में स्थित बलि ग्रह की दशा-अन्तर्दशा में विवाह होता है7लग्न अथवा चन्द्र से सप्तमेश, द्वितीयेश ,इनके नवांशेश ,शुक्र व चन्द्र की दशाएं भी विवाह्कारक होती हैं। सप्तम भाव या सप्तमेश को देखने वाला शुभ ग्रह भी अपनी दशा में विवाह करा सकता है। उपरोक्त दशाओं में सप्तमेश, लग्नेश, गुरु एवम विवाह कारक शुक्र का गोचर जब लग्न। सप्तम भाव या इनसे त्रिकोण में होता है उस समय विवाह का योग बनता है लग्नेश एवम सप्तमेश के स्पस्ट राशि: -अंशों इत्यादि का योग करें प्राप्त राशि: में या इससे त्रिकोण में गुरु का गोचर होने पर विवाह होता है।
नोट: पत्र-पत्रिका अथवा समाचार एजेन्सीज इस आर्टिकल को अपने वेब में अथवा समाचार पत्र में हमसे अनुमती लेकर प्रकाशित कर सकते हैं। वैसे इस पर पूरा अधिकार तहलका न्यूज डॉट काम और ज्योतिष का सूर्य, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका का ही मान्य है। यह ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के १५/२/२०११ अंक छत्तीसगढ़ आडिशन में प्रकाशित चूका है..
-ज्योतिषाचार्य पं.विनोद चौबे, भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828

आपका करियर और आपकी कुंडली
--ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे-09827198828
किसी शायर ने कहा है कि तरक्कीयों के दौर में उसी का तरीका चल गया, बनाके अपना रास्ता जो भीड़ से आगे निकल गया। यानी सवा सौ करोड़ की आबादी वाले इस देश में अपनी मेहनत के बल पर पहचान बनाना आसान काम नहीं है। किंतु कर्म और भाग्य का सही तालमेल बैठ जाये तो सब कुछ संभव है। जीवन की यात्रा में मार्ग वही चुनें जो आपके स्वभाव के अनुसार हो। जहां आपको लगे कि यह काम मैं इस क्षेत्र में बेहतर कर सकता हूं, उसी कार्य को करें। अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि हमें कैसे पता कि किस क्षेत्र में हमें कामयाबी मिलेगी और क्या काम हमारे लिये बेहतर रहेगा। आपको जानकर खुशी होगी कि इसका सीधा जवाब ज्योतिष विज्ञान के पास है। आप स्वयं ही अपनी कुंडली के ग्रहों के आधार पर अपने करियर का चुनाव कर सकते हैं, अथवा किसी ज्योतिषी को अपनी कुंडली दिखाकर उनसे सलाह ले सकते हैं। ऐसे ही अंतर्मन में उठ रहे कुछ सवालों के जवाब इस आलेख http://ptvinodchoubey.blogspot.com/ में देने का प्रयास कर रहा हूं।

सामान्यत: वैदिक ग्रंथों के अनुसार सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरू और शनि इन सात ग्रहों का अपना अलग-अलग क्षेत्र और प्रभाव है। लेकिन, जब इन ग्रहों का आपसी योग बनता है तो क्षेत्र और प्रभाव बदल जाते हैं। इन ग्रहों के साथ राहु और केतु मिल जाये, तो कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं। व्यवहारिक भाशा में कहें तो टांग अड़ाते हैं। जन्मकुंडली के मुख्य कारक ग्रह ही कुंडली के प्रेसिडेंट होते हैं। यानी जो भी कुछ होगा वह उन ग्रहों की देखरेख में होगा, अत: यह ध्यान में जरूर रखें कि इस कुंडली में कारक ग्रह कौन से हैं। अगर कारक ग्रह कमजोर हैं या अस्त है, वृद्धावस्था में हैं तो उसके बाद वाले ग्रहों का असर आरंभ हो जायेगा। मंगल, शुक्र और सूर्य, शनि करियर की दशा तय करते हैं। बुध और गुरु उस क्षेत्र की बुद्धि और शिक्षा प्रदान करते हैं। यद्यपि क्षेत्र इनका भी निश्चित है, लेकिन इन पर जिम्मेदारियां ज्यादा रहती हैं। इसलिये कुंडली में इनकी शक्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आज हम किसी एक या दो ग्रहों के करियर पर प्रभाव की चर्चा करेंगे। जन्मकुंडली में वैसे तो सभी बारह भाव एक दूसरे को पूरक हैं, किंतु पराक्रम, ज्ञान, कर्म और लाभ इनमें महत्?वपूर्ण है। इसके साथ ही इन सभी भावों का प्रभाव नवम भाग्य भाव से तय होता है। अत: यह परम भाव है।

सूर्य और मंगल यानी सोच और साहस के परम शुभ ग्रह माने गये हैं। सूर्य को कुंडली की आत्मा कहा गया है। और शोधपरक, आविष्कारक, रचनात्मक क्षेत्र से संबंधित कार्यों में इनका खास दखल रहता है। मशीनरी अथवा वैज्ञानिक कार्यों की सफलता सूर्यदेव के बगैर संभव ही नहीं है। जब यही  सूक्ष्म कार्य मानव शरीर से जुड़ जाता है तो शुक्र का रोल आरंभ हो जाता है, क्योंकि मेंडिकल एस्ट्रोजॉली में शुक्र तंत्रिका तंत्र विज्ञान के कारक हैं। यानी शुक्र को न्यूरोलॉजी और गुप्त रोग का ज्ञान देने वाला माना गया है। सजीव में शुक्र का रोल अधिक रहता है और निर्जीव में सूर्य का रोल अधिक रहता है। यदि आपकी कुंडली में ये दोनों ग्रह एक साथ हैं और दक्ष अंश की दूरी पर हैं तो ह मानकर चलें कि इनका फल आपके ऊपर अधिक घटित होगा। तीसरे भाव, पांचवें भाव, दशम भाव और एकादश भाव में इनकी स्थिति आपके कुशल वैज्ञानिक, आविश्कारक, डॉक्टर, संगीतज्ञ, फैशन डिजाइनर, हार्ट अथवा न्यूरो सर्जन बना सकती है। इन दोनों की युति में शुक्र बलवान हों, तो स्त्री रोग विशेषज्ञ बना सकते हैं। साथ ही ललित कला और फिल्म उद्योग में संगीतकार आदि बन सकते हैं। लेकिन, जब इन्हीं सूर्य के साथ मंगल मिले हैं, तो पुलिस, सेना, इंजीनियर, अग्निशमन विभाग, कृषि कार्य, जमीन-जायदाद, ठेकेदारी, सर्जरी,  खेल, राजनीति तथा अन्य प्रबंधन कार्य के क्षेत्र में अपना भाग्य आजमा सकते हैं। यदि इनकी युति पराक्रम भाव में दशम अथवा एकादश भाव में हो इंजीनियरिंग, आईआईटी वैज्ञानिक बनने के साथ-साथ अच्छे खिलाड़ी और प्रशासक बनना लगभग सुनिश्चित कर देती है। अधिकतर वैज्ञानिक, खिलाडिय़ों और प्रभावशाली व्यक्तियों की कुंडली में यह युति और योग देखे जा सकते हैं। आज के प्रोफेशनल युग में इनका प्रभाव और फल चरम पर रहता है। इसलिये यह मानकर चलें कि यदि कुंडली में मंगल, सूर्य तीसरे दसवे या ग्याहरवें भाव में हो तो अन्य ग्रहों के द्वारा बने हयु योगों को ध्यान में रखकर उपरोक्त कहे गये क्षेत्रों में अपना भाग्य आजमाना चाहिये। यदि इनके साथ बुध भी जुड़ जायें तो एजुकेशन, बैंक और बीमा क्षेत्र में किस्मत आजमा सकते हैं। लेकिन, इसके लिये कुंडली में बुध ओर गुरु की स्थिति पर ध्यान देने की जरूरत है। वास्तुकला तथा अन्य नक्काशी वाले क्षेत्रों के दरवाजे भी आपके लिये खुल जायेंगे, इसलिये कुंडली में अगर सूर्य, मंगल की प्रधानता हो तो इनके कारक अथवा संबंधित क्षेत्र अति लाभदायक और कामयाबी दिलाने वाले रहेंगे, इसलिये जो बेहतर और आपकी प्रकृति को सूट करे वही क्षेत्र चुनें।  
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें..09827198828 (प्रति प्रश्न मात्र 1100 रू .) 



ज्योतिषीय गणित एवं ज्योतिषीय योग

ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे , 09827198828, भिलाई(छ.ग.)




जब दो या दो से अधिक ग्रह एक साथ एक ही राशि में बैठते हैं तो इसे ‘योग’ कहा जाता है। ‘योग’ अर्थात् एक से अधिक जमा होना, जुड़ना या एकत्रा होना। नौ ग्रह और बारह राशियां, इन सभी के हजारों ‘कांबिनेशन’ बनते हैं अर्थात हजारों योग एवं प्रत्येक का अलग नाम। जी हां! हजारों प्रकार के ज्योतिषीय योग, कुछ अच्छे व कुछ बुरे। अच्छे योग अच्छा फल देने वाले एवं बुरे योग कठिनाई उत्पन्न करने वाले। एकत्र होने के अतिरिक्त जब ग्रह अलग-अलग भावों में शृंखलाबध्द होकर एक विशेष क्रम में उपस्थित होते हैं तब भी अनेक योगों का निर्माण होता है। जब कुछ ग्रह आपस में दृष्टि संबंध् बनाते हैं तब भी विशेष योग बनते हैं। साथ ही सूर्य एवं चन्द्र से जब कुछ अन्य ग्रह विशेष क्रम या संबंध् बनाते हैं तब भी अनेक योगों का निर्माण होता है। अलग-अलग बैठे ग्रह अपने स्वभाव के अनुसार, जिस भाव में बैठे हैं उससे संबंध्ति एवं जिस राशि में हैं उससे अपने शत्रु -मैत्र संबंधनुसार ग्रहों की दृष्टि प्राप्त करते हैं। इसी क्षमता के अनुरूप समय आने पर ये अपने पफल अपने-अपने कारकत्वों के अनुसार प्रदान करते हैं। किन्तु जैसे ही ये अलग-अलग बैठे ग्रह किसी कुण्डली में एक भाव में दो या दो से अधिक एकत्र होते हैं तो उत्पन्न होता है एक चमत्कार। अलग-अलग बैठे ग्रह फल प्रदान करने की जो क्षमता रखते हैं, योग बनने पर उनकी क्षमता कई गुणा प्रभावित हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र में फलित करने के लिए या भविष्यवाणी करने के लिए या जातक का मार्गदर्शन करने के लिए ज्योतिषी की दृष्टि इन्हीं योगों में से गुजर कर शब्द पाती है। बिना योगों के निरीक्षण किए कोई भी भविष्य-कथन अपूर्ण ही नहीं अपितु अमान्य है। इन्हीं योगों का संसार ज्योतिष के फलित या भविष्य-कथन का सर्वाधिक महत्वपूर्णा तत्व है। इन योगों में से अनेक के नाम से ही इनका महत्व स्पष्ट होता है। कुछ नाम जो सर्वसाधरण में प्रचलित हैं उन्हें देखिए- ‘ध्न योग’, ‘राज योग’, ‘कुबेर योग’, ‘हंस योग’, ‘महाभाग्य योग’, ‘शंख योग’, ‘शिव योग’, ‘विष्णु योग’ या पिफर ‘दरिद्र योग’, ‘सर्पशाप योग’, ‘जार योग’, ‘शकट योग’, ‘विहग योग’ जैसे हजारों योग, योगों की अनेक श्रेणियां व अनेक प्रकार। ज्योतिष में योगों का महत्व अतुलनीय व अवर्णनीय है।
ज्योतिषीय योग बन गया तो फल देगा ही यह आवश्यक नहीं है। यदि ऐसा होता तो एक ही कुण्डली में बनने वाले अनेक योग अपनी-अपनी प्रकृति अनुसार अच्छे या बुरे फल देते, पर क्या एक साथ? यह तो संभव नहीं है। तो क्या आगे-पीछे क्रमश:? तो फिर क्रम कैसे तय हो? ऐसे अनेक प्रश्न खड़े होते हैं जिनका उत्तार उस जिज्ञासा को शांत करता है कि किसी कुण्डली में अनेक अच्छे योग होने पर भी जातक को सुख या उपलब्ध्यिां प्राप्त क्यों नहीं हुई? या फिर उस जिज्ञासा को कि किसी कुण्डली में अनेक बुरे योग बनते हैं फिर भी जातक क्यों सुख अनुभव करते हुए उन्नत हुआ? यहीं पर ज्योतिष की वह महत्वपूर्ण सीढ़ी प्राप्त होती है जो पफलित करने या भविष्य-कथन कहने या फिर मार्गदर्शन करने के लिए परमावश्यक है और देती है ‘उत्तर’ उन सभी प्रश्नों व जिज्ञासाओं का जिनका वर्णन उपर किया है। यह परमावश्यक तत्व है- ‘दशा-अन्तर्दशा’। ज्योतिष में अनेक प्रकार की दशाओं का वर्णन किया गया है। ‘दशा-अन्तर्दशा’ कुण्डली में उपस्थित राशियों व ग्रहों से संबंध्ति जो अलग-अलग कालखंड ‘जातक’ को प्राप्त होते हैं, उनकी वैज्ञानिक गणना है। यह गणना व्यक्ति या जातक के जन्म से मृत्यु-पर्यन्त पूर्ण समय का ज्योतिषीय गणित बहुत सूक्ष्म विभाजन ;डिस्ट्रीब्यूशन है। इस गणना में व्यक्ति प्रत्येक पल ;जन्म से मृत्यु तक किसी न किसी ग्रह की दशा-अन्तर्दशा के आधीन जीवन व्यतीत करता है अर्थात जीवन के हर क्षण किसी न किसी ग्रह का आध्पित्य जातक पर होता है अर्थात वह उसी के प्रभाव में होता है। दशा-अन्तर्दशा के अनुसार ही, जो योग जन्म-कुण्डली में प्राप्त हुए हैं, उन पर विचार किया जाता है। यदि प्राप्त ‘योगों’ का संबंध् चल रही ‘दशा-अन्तर्दशा’ से होगा तब तो योग फलित होगा अन्यथा वह योग संबंध्ति दशा-अन्तर्दशा के आने तक कोई विशेष प्रभाव उत्पन्न नहीं करेगा अर्थात ‘योग’ तो बना किन्तु फलित होगा अपने से संबंध्ति ‘दशा-अन्तर्दशा’ के कालखंड में। प्राय: ऐसा भी होता है कि संबंध्ति ‘दशा’ जीवन पर्यन्त प्राप्त नहीं हुई तो इस ‘योग’ का किसी भी प्रकार का कैसा भी फल प्राप्त नहीं होगा। योगों में वह क्षमता हैं कि वे जब फलित हों तो आश्चर्यजनक व अनपेक्षित लाभ या हानि ;योग की प्रकृतिनुसार प्रदान करते हैं।
मित्रों अब मैं बात करूंगा ज्योतिषीय गणित के कुछ पुराने फार्मूले का तो आईए.....
अब मै ज्योतिष नामक वेदांग का वर्णन करूंगा,जिसका पूर्वकाल में साक्षात ब्रहमाजी ने उपदेश किया,तथा जिसके विज्ञानमात्र से मनुष्यों की धर्म सिद्धि हो जाती है,ब्रह्मन ! ज्योतिष शास्त्र चार लाख स्लोकों का बताया जाता है,उसके तीन स्कन्ध है,जिनके नाम है,गणित सिद्धान्त, जातक (होरा) और संहिता.गणित मे परिकर्म (योग,अन्तर,गुणन, भजन वर्ग वर्गमूल घन और घनमूल ) ग्रहों के मध्यम और स्पष्ट करने की रीतियां बतायीं गयी है,इसके सिवा अनुयोग (देश,दिशा,और काल का ज्ञान) चन्द्र ग्रहण,सूर्य ग्रहण,उदय अस्त छायाधिकार चन्द्रश्रंगोन्नति ग्रहयुति तथा पात (महापात= सूर्य चन्द्रमा के कान्ति साम्य ) का साधन प्रकार कहा गया है.
  • जातकस्कन्ध में राशिभेद ग्रहयोनि वियोनिज गर्भधान जन्म अरिष्ट आयुर्दाय दशा कर्म कर्माजीव अष्टकवर्ग राजयोग नाभसयोग चन्द्रयोग प्रव्रज्य योग राशिशील ग्रहद्रिष्टिफ़ल ग्रहों के भावफ़ल आश्रय योग प्रकीर्ण अनिष्टयोग स्त्रीजातकफ़ल निर्याण नष्टजन्म विधान और द्रेष्काणों का स्वरूप इन सब विषयों का वर्णन है.
  • संहितास्कन्ध में ग्रहचार वर्षलक्षण तिथि दिन नक्षत्र योग करण मुहूर्त उपग्रह सूर्य संक्रान्ति ग्रहगोचर चन्द्रमा और तारा का बल समोपूर्ण लग्नो तथा ऋतुदर्शनो का विचार गर्भाधान पुंसवन सीमन्तोनयन जातकर्म नामकरण अन्नप्राशन चूडाकरण कर्णवेध उपनयन मौन्जीबन्धन क्षुरिकाबन्धन समावर्तन विवाह प्रतिष्ठा गृहलक्षण यात्रा गृहप्रवेश तत्काल वृष्टि ज्ञान कर्मवैलक्षण्य और उत्पत्ति का लक्षण इन सबका वर्णन है.
  • गणित में एक ’इकाई’,दस ’दहाई’,शत ’सैकडा’,सहस्त्र ’हजार’,अयुत ’दसहजार’,लक्ष ’लाख’,प्रयुत ’दसलाख,कोटि ’करोड’,अर्बुद ’दसकरोड’,अब्ज ’अरब’,खर्ब ’दस अरब’,निखर्ब ’खरब’,महापद्म ’दस खरब’,शन्कु ’नील’,जलधि ’दस नील’,अन्त्य ’पद्म’,मद्य "दस पद्म’ परार्ध ’शंख’,इत्यादि संख्याबोधक संज्ञायें उत्तरोत्तर दसगुनी मानी गयी है,यथास्थानीय अंको का योग या अन्तर व्यतुक्रम से किया जाता है,गुणिक के अन्तिम अंक को गुणक से गुणना चाहिये,इस तरह से आदि अंक तक गुणन करने पर गुणनफ़ल प्राप्त होता है,इसी प्रकार से भागफ़ल जानने के लिये भी यत्न करना चाहिये,जितने अंक से भाजक के साथ गुणा करने पर भाज्य में से घट जाय,वही अंक लब्धि अथवा भागफ़ल होता है.दो समान अंको के गुणनफ़ल को वर्ग कहा जाता है,विद्वान पुरुष उसी को कृति कहते है,जैसे ४ का वर्ग ४ गुणा ४ = १६,और ९ का वर्ग ९गुणा ९= ८१ होता है,वर्गमूल जानने के लिये दाहिने अंक से लेकर बायें अंक तक अर्थात आदि से अन्त तक विषम और सम का चिन्ह कर देना चाहिये,खडी लकीर को विषम और आडी लकीर को सम का चिन्ह माना गया है,अन्तिम विषम में जितने वर्ग घट सकें उतने घटा देना चाहिये,फ़िर उसे दूना करके पंक्ति में रख दें,हे मुनीश्वर ! इस प्रकार बार बार करने से पंक्ति का आधा वर्गमूल होता है.
  • समान तीन अंकों के गुणनफ़ल को घन कहा जाता है,घनमूल निकालने की विधि इस प्रकार से है,दाहिने प्रथम अंक पर घन या विषम का चिन्ह खडी लकीर के रूप में लगाया जाता है,उसके वामभाग में पार्श्ववर्ती दो अंको पर पडी लकीर के रूप में अघन या सम का निशान लगाया जाता है,अन्तिम या विषम घन में जितने घन घट सकें,उतने घटा दें,उस घन को अलग रखें,उसका घनमूल लें और उस घनमूल का वर्ग करें,फ़िर उसमे से तीन का गुणा करें,उससे आदि अंक में भाग दें,लब्धि को अलग लिख दें,उस लब्धि का वर्ग करें,और उसमें अन्त्य (प्रथम मूलांक) एवं तीन से गुणा करें,फ़िर उसके बाद के अंक में से उसे घटा दें,तथा अलग रखी हुई लब्धि के घन को अगले घन अंक से घटा दें,इस प्रकार बार बार करने से घनमूल सिद्ध होता है.
  • भिन्न अंको के परस्पर हर से हर (भाजक) और अंश (भाज्य) दोनो को गुण देने से सबके नीचे बराबर हर हो जाता है,भागप्रभाग में अंश को अंश से और हर को हर से गुणा करना चाहिये,भागानुबन्ध एवं भागाप्रवाह में यदि एक अंक अपने अंश से अधिक या ऊन होवे,तो तलस्थ हर से ऊपर वाले हर को गुण देना चाहिये,उसके बाद अपने अंश से अधिक ऊन किये हुये हर से (अर्थात भागानुबन्ध में हर अंश का योग करके और भागाप्रवाह में हर अंश का अन्तर करके) अंश को गुण देना चाहिये.ऐसा करने से भागानुबन्ध और भागाप्रवाह फ़ल सिद्ध होता है,जिसके नीचे हर न हो,उसके नीचे १ हर की कल्पना करनी चाहिये,भिन्न गुणन साधन में अंश अंश का गुणन करना चाहिये,और हर हर के गुणन से भाग देना चाहिये,इससे भिन्न गुणन में फ़ल की सिद्धि होती है,(जैसे २/७ गुणित ३/८ यहां २ और ३ अंश है,और ७ और ८ हर है,हर के गुणन से ७ गुणा ८ = ५६ हुआ फ़िर ६ भाग ५६ करने से ६/५६,जिसे २ से काटने पर ३/२८ उत्तर हुआ).
  • विद्वन ! भिन्न संख्या के भाग में भाजक के हर और अंश को परिवर्तित कर यानी हर को अंश और अंश को हर बना कर फ़िर भाज्य के हर अंश के साथ,गुणन क्रिया करनी चाहिये,इससे भागफ़ल सिद्ध होता है,भिन्नांक के वर्गादि साधन में यदि वर्ग करना हो,तो हर और अंश दोनो का वर्ग करे,और घन करना हो तो दोनो का घन करे,इसी प्रकार से वर्गमूल निकालना हो तो दोनो का वर्गमूल निकाले,और घनमूल निकालना हो तो दोनो का घनमूल निकाले.विलोम विधि से राशि जानने के लिये द्र्श्य में हर को गुणक,गुणक को हर,वर्ग को मूल,और मूल को वर्ग ऋण को धन और धन को ऋण बनाकर अन्त में उल्टी क्रिया करने से राशि इष्ट संख्या ज्ञात होती है.विशेषता यह है,कि जहां अपना अंश जोडा गया है,वहां हर में अंश को जोड कर और जहां अपना अंश घटाया गया है,वहां हर में अंश को घटाकर हर कल्पना करे,और अंश ज्यों का त्यों रहे,फ़िर द्र्श्य राशि में विलोम क्रिया उक्त रीति से करे तो राशि सिद्ध होती है.
  • अभीष्ट संख्या जानने के लिये इष्ट राशि की कल्पना करे,फ़िर प्रश्नकर्ता के अनुसार उस राशि को गुणा करे या भाग दे,कोई अंश घटाने को कहा गया हो तो घटावे,और जोडने के लिये कहा गया हो तो जोडे,अर्थात प्रश्न में जो जो क्रियायें कही गयी है,वे सब इष्ट राशि में करके फ़िर जो राशि निष्पन्न हो उससे कल्पित इष्टगुणित द्र्ष्ट में भाग दे,उसमें जो लब्धि हो वही इष्ट राशि है.
  • संक्रमण गणित में यदि दो संख्याओं का योग और अन्तर ज्ञात हो,के योग को दो जगह लिख कर एक जगह अन्तर को जोड कर आधा कर ले,तो एक संख्या का ज्ञान होगा,और दूसरी जगह अन्तर को घटाकर आधा करे तो दूसरी संख्या ज्ञात होगी,इस प्रकार से दोनो राशियां मालुम हो जायेंगी,वर्णसंक्रमण में यदि दो संख्याओं का वर्गान्तर तथा अन्तर ज्ञात हो, तो वर्गान्तर में अन्तर से भाग देने पर जो लब्धि आती है,वही उनका योग है,योग का ज्ञान हो जाने पर फ़िर पूर्वोक्त प्रकार से दोनो संख्याओं का ज्ञान प्राप्त करना चाहिये.वर्गक्रम गणित में इष्ट का वर्ग करके उसमे ८ से गुणा करे,फ़िर १ घटा दे,उसका आधा करे,बाद में उसमे इष्ट से भाग दे तो एक राशि आती है,फ़िर उसका वर्ग करके आधा करे,और उसके अन्दर एक जोड दे,तो दूसरी संख्या ज्ञात होती है,अथवा कोई इष्ट कल्पना करके उस द्विगुणित इष्ट से १ मे भाग देकर लब्धि में इष्ट को जोडे तो प्रथम संख्या ज्ञात होगी,और दूसरी संख्या १ होगी,यह दोनो संख्यायें वे ही होंगी,जिनके वर्गों के योग और अन्तर में १ घटाने पर भी वर्गांक ही शेष रहता है.किसी इष्ट के वर्ग का वर्ग तथा पृथक उसी का घन करके दोनो को प्रथक प्रथक ८ से गुणा करे,फ़िर पहले में से १ जोडे, तो दोनो संख्यायें ज्ञात होंगी,यह विधि व्यक्त और अव्यक्त दोनो गणितों में उपयुक्त हैं.
  • गुणकर्म अपने इष्टांकगुणित मूल से ऊन या युक्त होकर अदि कोई संख्या दिखाई दे,तो मूल गुणक के आधे का वर्ग दिखाई देने वाली संख्या में जोडकर मूल लेना चाहिये,उसमे क्रम से मूल गुणक के आधा जोडना,और घटाना चाहिये,अर्थात जहां इष्टगुणितमूल से ऊन होकर द्रश्य हो,वहां गुणाकार्ध जोडना तथा यदि इष्टगुणितमूल युक्त होकर द्रश्य हो तो उक्त मूल में गुणाकार्ध घटाना चाहिये.फ़िर उसका वर्ग क्रम कर लेने से प्रश्न कर्ता की अभीष्ट राशि यानी संख्या सिद्ध होती है,यदि राशि मूलोन या मूल युक्त होकर पुन: अपने किसी भाग से भी ऊन या युत होकर द्रश्य होती है,तो उस भाग को १ में ऊन या युत कर (यदि भाग ऊन हुआ तो घटाकरके,और युत हुआ तो जोडकरके) उसके द्वारा पृथक प्रुथक द्रश्य मूल गुणक में भाग दे,फ़िर इस नूतन द्रश्य और मूल गुणक से पूर्ववत राशि का साधन करना चाहिये,त्रैराशिक में प्रमाण और इच्छा समान जाति के होते है,इन्हे आदि और अन्त में रखे,फ़ल भिन्न जाति का है,अत: उसे मध्य में स्थापित करे,फ़ल को इच्छा से गुणा करके प्रमाण के द्वारा भाग देने से लब्धि इष्टफ़ल होती है.यह क्रम त्रैराशिक बताया जाता है,व्यस्त त्रैराशिक में इससे विपरीत क्रिया करनी चाहिये,अर्थात प्रमाण फ़ल को प्रमाण से गुणा करके इच्छा से भाग देने पर लब्धि इष्टफ़ल होती है,प्रमाण,प्रमाणफ़ल,और इच्छा इन तीन राशियों को जानकर इच्छाफ़ल जानने की क्रिया को त्रैराशिक कहते हैं.
  • पंचराशिक,सप्तराशिक आदि में फ़ल और हरों को परस्पर पक्ष में परिवर्तन करके अर्थात प्रमाण पक्षबाले को इच्छापक्ष में और इच्छापक्ष बाले को प्रमाण पक्ष में रखकर अधिक राशियों के घात में भाग देने पर जो लब्धि आवे,वही इच्छा फ़ल कहा जाता है.साधारण गणित में मिश्रधन को इष्ट मानकर इष्टकर्म से मूलधन का पता करे,उसको मिश्रधन से घटाने पर कलान्तर यानी सूद या ब्याज समझना चाहिये,अपने अपने प्रमाण धन से अपने अपने फ़ल को गुणा करना उसमे अपने अपने व्यतीत काल और फ़ल के घात से भाग देना,लब्धि को पृथक रहने देना,उन सब में उन्ही के योग का पृथक पृथक भाग देना,तथा सबको मिश्रधन से गुणा कर देना चाहिये,फ़िर क्रम से प्रयुक्त व्यापार में लगाये हुये धन खण्ड के प्रमाण मालुम चलते है.
पंचराशिकादि में फ़ल और हर को अन्योन्य पक्षनयन करने पर इच्छा-पक्ष में फ़ल के चले जाने से इच्छापक्ष बहुराशि और प्रमाणपक्ष स्वल्प राशि माना गया है,प्रक्षेप पूंजी के टुकडे को प्रथक प्रथक मिश्रधन से गुण देना,और प्रक्षेप के योग से भाग देना चाहिये,इससे अलग अलग फ़ल प्राप्त होते है,वापी आदि के पूरण के प्रश्न में अपने अपने अंशो से हर में भाग देना फ़िर उन सबके योग से १ में भाग देने पर वापी भरने का समय का ज्ञान होता है.यदि विषम संख्या हो तो १ घटाकर गुणक लिखे,यदि पद सम हो,तो आधा करके वर्ग चिन्ह लिखे,इस प्रकार एक घटाने और आधा करने में भी जब विषमांक हो तो गुणक चिन्ह जब समांक हो तब वर्गचिन्ह करना एवं जबतक पद की कुल संख्या समाप्त न हो जाये,तबतक करते रहना चाहिये,फ़िर अन्त्य चिन्ह से उलटा गुणज और वर्गफ़ल साधन करके आद्य चिन्ह तक जो फ़ल हो उसमे १ घटाकर शेष में एकोन गुणक से भाग देना चाहिये,लब्धि को आदि अंक से गुणा करने पर सर्वधन होता है.